Wednesday, January 8, 2025

मेरठ में 10 रुपये के लिए अपनी जान पर खेल गया दूल्हा, किया ऐसा हैरतअंगेज कारनामा  

 

मेरठ। मेरठ में एक दूल्हे का मात्र 10 रुपए के लिए जान पर खेलने का कारनामा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, दूल्हे के कारनामे का किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जिसके बाद से दूल्हे के इस कारनामे की लोगों में खूब चर्चा हो रही है। वायरल वीडियो परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून बाईपास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार डुंगरावली गांव निवासी देवकुमार की बारात शनिवार को डुगरावाली से चलकर गगोल रोड स्थित अछरोडा गांव जाने के लिए तैयार हो रही थी।

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

 

दूल्हे के गले में सौ और सहबाला बने भतीजे के गले में दस रुपए के नोटों की माला थी। बारात निकलने से पहले गांव के बाहर बने मंदिर पर पूजा पाठ का दौर चल रहा था। घुड़चढ़ी से ठीक पहले परिजनों और ग्रामीणों के साथ दूल्हा दर्शन पूजन में जुटा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक से एक युवक भतीजे के गले में दस रुपए के नोटों की माला में से एक नोट छीन कर भागने लगा। इससे पहले की वहां खड़े दूल्हे के रिश्तेदार और परिवार के लोग कुछ करते दूल्हे ने दस रुपए के लिए युवक के पीछे दौड़ लगा दी। बचने के लिए युवक लोडर पर चढ़ गया।

 

कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !

लेकिन दूल्हा भला कहां हार मानने वाला था। उसने सिलेडर सप्लाई करने वाले युवक की बाइक पर चढ़कर लोडर का पीछा करना शुरू कर दिया। लोडर चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका तो अपनी जान की परवाह न करते हुए दूल्हा चलती बाइक से ही तेज रफ्तार लोडर पर पीछे की ओर से चढ गया और फिर फिल्मी हीरो की मानिंद खिड़की के रास्ते लोडर के केबिन में घुस जाता है और ड्राइवर को गाड़ी रोकने पर मजबूर कर देता है। गाड़ी रुकते ही ड्राइवर की खूब पिटाई की।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

 

ड्राइवर के माफी मांगने और लोगों के कहने पर पिटाई के बाद ड्राइवर को बिना पुलिस के हवाले किए छोड़ देता है। दूल्हे के इस हैरतअंगेज कारनामे की तारीफ घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में से किसी ने दूल्हे के इस हैरतअंगेज कारनामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब लोग इस वीडियो को देखकर दूल्हे की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कह रहे हैं कि इतनी छोटी रकम के लिए उसे इस तरह से जान खतरे में नहीं डालनी चाहिए थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!