Wednesday, April 9, 2025

मुज़फ्फरनगर में पौने 8 लाख की नकदी और बरामद, ढाई करोड़ शुक्रवार को भी पकडे गए थे !

मीरापुर। कस्बे में स्टेटिक टीम व पुलिस ने आचार संहिता के चलते एक कार से लाखों रूपये की नगदी बरामद की है। पकडी गयी रकम को सरकारी कोषागार मुजफ्फरनगर में जमा करा दिया गया है।

स्थानीय निकाय चुनाव आचार संहिता के चलते मीरापुर पुलिस स्टेटिक अधिकारी बलराम सिंह के साथ बाईपास पर वाहनों की जांच कर रहे थे। शनिवार को वाहनों की जांच करते हुए एक क्रेटा कार से लाखों रूपये बरामद हुए। पुलिस व मजिस्ट्रेट ने आयकर अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आयकर अधिकारी विक्रम सिंह ने एसबीआई की शाखा मीरापुर से नोट गिनने की मशीन गिनवाकर कार में मिले नोटो की गिनती करायी, तो 7 लाख 86 हजार दो सौ रूपये की नकदी मिली। सभी नगदी को सरकारी कोषागार मुजफ्फरनगर में जमा करा दिया गया है।

स्टेटिक टीम के मजिस्ट्रेट बलराम सिंह ने बताया कि कार में सोनू पुत्र रमेश, राशिद पुत्र खुर्शीद, सोहन पुत्र बनवारी निवासीगण मडोली दिल्ली के हैं। ये लोग स्क्रेप का व्यापार करते हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बरामद रूपये की कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी, इसलिये इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही व जांच की जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में शुक्रवार को भी दो अलग अलग कारों से ढाई करोड़ की नकदी बरामद हो चुकी है। खतौली में भंगेला चेक पोस्ट से दो करोड़ 7 लाख से ज़्यादा और सठेडी पुल  से 41 लाख की नकदी बरामद हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय