नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों ने लूट, झपटमारी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए कई मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने मोबाइल फोन के माध्यम से लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन भी कर लिया। इस मामले में पीड़ितों ने थाने में बदमाशों के खिलाफ संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
जानकारी के अनुसार सेक्टर-46 निवासी डा. अक्षय कांत चतुर्वेदी ने थाना सेक्टर-39 में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका मोबाइल फोन बाइक सवार दो लड़कों ने छीन लिया। फोन छीनने के बाद आरोपियों ने यूपीआई के माध्यम से उनके खाते से एक लाख 85 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। कुछ रकम पेटीएम वॉलेट से भी निकाली गई है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कासना क्षेत्र में स्थित एक एटीएम मशीन में पैसा निकालने गए एक युवक के साथ दो बदमाशों ने मारपीट कर उसका एटीएम कार्ड झपट लिया तथा उसके एटीएम कार्ड की सहायता से उसके खाते से 24 हजार रुपए निकाल लिया। थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नईम पुत्र अलाउद्दीन निवासी कस्बा कासना ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-76 स्थित एक सोसाइटी के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूट ली। उमेश कौशिक पुत्र घनश्याम सिंह निवासी ग्राम होशियारपुर ने बताया कि वह शाम के समय स्काईटेक मेट्रो सोसाइटी के पास गए थे। वह कुछ खाने पीने का सामान खरीद रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। इसी थाने में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-73 के पास से गुजर रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका कीमती आईफोन लूट लिया।
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 के डी ब्लॉक के पास से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में जसवीर ने थाने शिकायत की है।