नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी ग्राइंडर डेटिंग एप के द्वारा एक लड़के से मुलाकात हुई। वह उसे कॉलेज के गेट पर लेने आया। उसे अपनी कार में बैठाकर वह एलजी गोल चक्कर की तरफ ले गया। पीड़ित के अनुसार उक्त युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की तथा उसका यूपीआई नंबर लेकर उसके खाते से एक लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीएल बजाज कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। पीड़ित के अनुसार वह समलैंगिक है। 7 दिसंबर वर्ष 2024 को उसने ग्राइंडर डेटिंग एप के द्वारा एक व्यक्ति से बातचीत की। वह उसी की उम्र का है। बातचीत में तय हुआ कि दोनों मिलेंगे। आरोपी उसे लेने के लिए कॉलेज के गेट नंबर-3 पर आया। वह उसे अपनी कार में बैठाकर ले गया।
पीड़ित के अनुसार थोड़ी देर बाद तीन लोग और उसे मिले। सभी लोग उसे पुस्ता रोड के जंगल में ले गए, तथा रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे उसका यूपीआई पिन पूछ कर उसके खाते से जबरदस्ती धोखाधड़ी करते हुए एक लाख रुपए अलग-अलग खाते में ट्रांसफर करवा लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसका फोन भी रिसेट कर दिया, तथा कहा कि यदि तुमने किसी से शिकायत की तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।