शामली। देश प्रदेश की सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण के बड़े-बड़े दावे करती है। वही जनपद शामली में सरकार के ये दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। जहाँ करीब दो माह पूर्व एक वहशी की दरिंदगी का शिकार हुई एक नवी कक्षा की छात्रा न्याय के लिए अपने परिजनों के साथ दर बदर की ठोकरे खाने पर मजबूर है। जिसके चलते नाबालिक छात्रा अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित महिला जनसुनवाई में न्याय की आस लेकर पहुंची। लेकिन वहा मौजूद अधिकारियों ने छात्रा को अगली बार आने की बात कह कर उसे फिर से ना उम्मीद कर दिया। जिसके बाद छात्रा निराश होकर अपने परिजनों के साथ घर वापस लौट गई।
आपको बता दें कि पूरा मामला थाना कैराना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है। जहां रहने वाली रेप पीड़ित नाबालिक छात्रा अपने माता-पिता के साथ कलेक्ट्रेट में आयोजित महिला जनसुनवाई मैं पहुंची। जहाँ उसने महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह नवी कक्षा की छात्रा है और करीब दो माह पूर्व उसके माता-पिता हॉस्पिटल गए हुए थे।
मुज़फ्फरनगर में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, बढ़ा तनाव, भाकियू ने मामला सुलझाने की शुरू की पहल
आरोप है कि पीड़िता को अकेला होने का फायदा उठाकर गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और छात्रा के साथ जबरन बलात्कार किया और किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना से डरी सहमी छात्रा ने मामले के बारे में अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। जिसके चलते आरोपी युवक के हौसले बुलंद हो गए और उसने छात्रा को स्कूल से घर आते वक्त अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर अगवा कर लिया। इसके संबंध में बीती 3 जनवरी को थाना कैराना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने ग्रामीण से 5 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा, बेरहमी से पिटाई भी की
जहाँ उक्त मामले के बारे में छात्रा के पिता ने कलेक्ट्रेट में रोते बिलखते बताया कि 2 जनवरी को मेरी पुत्री का अपहरण हुआ था और उससे भी दो माहपूर्व ज़ब मैं हॉस्पिटल में भर्ती था। तब भी मेरी बेटी का बलात्कार हुआ था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आरोपी लगातार खुले घूम रहे हैं और लड़की को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसके चलते आज हम न्याय की गुहार लेकर महिला जनसुनवाई में पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने अगली बार आने को कहा है। इस दौरान छात्रा के पिता की आंखों से आसू जर जर बह रहे थे।