मुजफ्फरनगर- ज़िले में भूमाफिया तेज़ी से सक्रिय हो रहे है,वे कृषि भूमि पर अफ़सरों से साठगाँठ करके प्लाटिंग करते जा रहे है और बिना किसी मंज़ूरी के हरे पेड़ काट रहे है,इस पर रोक न लगाई तो इसके समाज के लिए गंभीर परिणाम होंगे ।
त्यागी भूमिहार ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने बताया कि पुरकाजी से लक्सर मार्ग पर धमात नहर पुल के पास 12-14 साल पुराने फलदार पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है ।
प्रशासन की मिलीभगत से रातों-रात पूरे बाग को उजाड़ दिया गया।
मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच
उन्होंने बताया कि जिला मुजफ्फरनगर के तमाम आला अधिकारियों को इस साजिश की सूचना दी थी, लेकिन उनकी अनदेखी करते हुए भू माफियाओं ने पूरी जमीन पर कब्जा जमा लिया और फलदार पेड़ों को काट डाला।
मानवता हुई शर्मसार : पोस्टमार्टम हाउस में लाश को घसीटते हुए वीडियो वायरल
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पर्यावरण के खिलाफ नहीं, बल्कि समाज के खिलाफ एक गंभीर साजिश है। प्रशासन की चुप्पी और मिलीभगत ने भू माफियाओं को बढ़ावा दिया है।”
चीन में नया वायरस, भारत में भी दाखिल – जानें HMPV के लक्षण और बचाव
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन लोग हैं जो इस नेक्सस को चला रहे हैं? इन लोगों को इतनी मोटी फंडिंग कहां से हो रही है?
उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच करवाई जाए ताकि इस साजिश के पीछे के असली चेहरों का पर्दाफाश हो सके।
मुज़फ्फरनगर में राणा परिवार पर एक और आया संकट, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा पर भी हुआ मुकदमा दर्ज
उन्होंने आगे चेतावनी दी कि जनपद और प्रदेश के हर बड़े गांव और देहात में इस तरह के सिंडिकेट व्यापक स्तर पर सक्रिय हैं। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके परिणाम समाज के लिए बेहद गंभीर होंगे।