नई दिल्ली। जयंत चौधरी के राज्यसभा में वोटिंग से किनारा किया, जिसपर अब रालोद ने सफाई दी है। बता दें कि लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी दिल्ली सेवा बिल पास हो गया है।
आरएलडी नेता समरपाल ने कहा जयंत चौधरी की पत्नी का ऑपरेशन हुआ था, इस वजह से वह राज्यसभा नहीं पहुंच पाए। आरएलडी इंडिया गठबंधन के साथ है। बता दें, इंडिया गठबंधन में शामिल आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग के दौरान मौजूद नहीं थे।
जयंत चौधरी के वोट न देने पर आरएलडी ने सफाई दी है। आरएलडी नेता समरपाल ने कहा जयंत की पत्नी का ऑपरेशन हुआ था, पत्नी के ऑपरेशन की वजह से जयंत राज्यसभा नहीं गए थे। आरएलडी इंडिया गठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा जयंत चौधरी वोट देना चाहते थे लेकिन पहुंच नहीं पाए। राज्यसभा में जयंत का वोट न देना बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना है। जयंत चौधरी के इंडिया एलायंस से बाहर होने की चर्चा भी तेज हो गई थी।