Wednesday, May 7, 2025

कैराना में मण्डावर फायरिंग मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कैराना – पुरानी रंजिश के चलते गांव मण्डावर में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत

विदित हो कि 11 जनवरी को गांव मण्डावर में रेत खनन की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग और खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए थे। इस मामले में मण्डावर निवासी इमरान और तासमीन ने कोतवाली में एक-दूसरे पक्ष के 43 नामजद और 18-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से अवैध हथियारों से फायरिंग और मारपीट करने का अभियोग पंजीकृत कराया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने घटना में शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

भारतीय पुरुष टीम ने जीता पहला खो खो विश्व कप, नेपाल को 54-36 से हराया

रविवार को पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो और आरोपियों, रिहान पुत्र वाजिद और उस्मान पुत्र माजिद, निवासीगण ग्राम मण्डावर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि घटना में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास निरंतर जारी हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

चंदन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, बिजनौर लोकसभा की प्रमुख मांगों पर की चर्चा

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय