Saturday, January 25, 2025

बिहार के माफिया पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 

 

पटना। मोकामा के पंचमहला थानांतर्गत नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। घटना के 24 घंटे बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस घटना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

मंसूरपुर के खानूपुर में मंदिर की जगह पर रहेगी यथा स्थिति, सिविल जज ने दिए आदेश

फायरिंग की इस घटना के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह और कुख्यात सगे भाई सोनू व मोनू आमने-सामने आ गए हैं। गुरुवार को सोनू और मोनू के परिवार वालों ने पुलिस को पांच खाली खोखे सौंपे, जो कथित तौर पर फायरिंग स्थल से बरामद किए गए थे।

भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

घटना के बाद अनंत सिंह ने मीडिया में आकर अपना पक्ष रखा, जबकि इसके बाद मोनू का एक वीडियो भी सामने आया। मोनू ने वीडियो में दावा किया कि घटना के समय वह खेत में सिंचाई कर रहे थे, जबकि उनका भाई सोनू अपने कार्यालय में था। उन्होंने यह भी कहा, “68 साल का आदमी (अनंत सिंह) 34 साल के व्यक्ति से लड़ेगा? इस लड़ाई में बच्चों और महिलाओं को शामिल किया गया।”

मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप

घटना के बाद पटना से पहुंची तकनीकी सेल की टीम ने सोनू और मोनू के घर से पांच खाली खोखे बरामद किए हैं। बताया गया कि ये खोखे ग्रामीणों को रास्ते में मिले थे, जिन्हें उन्होंने मुखिया कुमारी उर्मिला सिन्हा (सोनू और मोनू की मां) को सौंप दिया। पुलिस ने पांच गवाहों के बयान दर्ज किए हैं और जांच में जुटी है।

 

बुधवार देर रात एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पंचमहला थाना में पांच घंटे की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी पक्षों से लिखित शिकायत देने को कहा।

 

इस फायरिंग में घायल उदय यादव का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। पुलिस ने उनका बयान लेने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने अनुमति नहीं दी। इसे लेकर घायल के साथियों और पुलिस के बीच बहस भी हुई।

 

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय सोनू और मोनू घर पर नहीं थे। वहीं, पुलिस ने ईंट-भट्टा के मुंशी मुकेश कुमार सिंह की पत्नी का भी बयान दर्ज किया है।

 

घटना के समय सोनू खेत में और मोनू कार्यालय में थे, ग्रामीणों का दावा। तकनीकी सेल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पांच खाली खोखे बरामद किए। अनंत सिंह और मोनू के आरोप-प्रत्यारोप से तनाव बढ़ा। पुलिस ने मामले की जांच के लिए मानवीय और तकनीकी पहलुओं पर काम तेज किया।

 

इस घटना ने मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!