Thursday, April 3, 2025

फर्रुखाबाद में झोपड़ियाें में लगी भीषण आग,एक की मौत, सात घायल

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में शुक्रवार तड़के आग लगने से 45 कल्पवासियो की झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस हादसे में एक बालक की झुलस कर मौत हो जबकि सात कल्पवासी झुलसकर घायल हो गए।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचाल गंगा घाट पर माघ माह पूर्णिमा तक लगे मेले में रामनगरिया गंगा पुल के समीप कल्पवासियो की खरफूस की पड़ी झोपड़ियाें में आग लग गयी जिसने हवा के चलते विकराल रुप धारण कर लिया।
मेला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

 

इस हादसे में पांचाल घाट वंधा निवासी बालक गोविंद (13) की झुलसने से मौत हो गयी वहीं लीला देवी (60), कौशल किशोर (75), सत्यवती (80), रामकिशन (80), जयवीर (25),मनीष (25) तथा शिव रतन उम्र (35) को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय