मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय में जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि आज से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया है यह सरकार द्वारा चलाए जा रहा अभियान है। अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान रक्तदान महादान एवं अंगदान शपथ महत्वपूर्ण घटक है। उन्होंने कहा कि आज अंगदान की शपथ ली गई है और हम सभी को अनुदान जरूर करना चाहिए।
राज्यमंत्री ने पहल करते हुए अंगदान की शपथ ली और मृत्यु उपरांत अपने नेत्रदान करने की घोषणा की है एवं अन्य क्षेत्रवासियो से भी अंगदान करने की अपील की।