मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में कडी सुरक्षा के बीच मंडी समिति में हुई मतगणना में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल की शानदार जीत से उनके समर्थक बेहद उत्साहित हैं और खुशी में मिठाई बांटकर ढोल बजवाये। मतगणना के दौरान पहले और दूसरे चरण में ही रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने लीड ले ली थी।
मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले
प्रथम चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल 4253 वोट पाकर सबसे आगे रही। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1698 वोट मिले। बसपा प्रत्याशी शाहनजर को मात्र 96 मत प्राप्त हुए। वहीं आसपा के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1531 वोट मिले।
मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे गिरफ्तार, सिद्धबली स्टील पर भी लगा छापा
दूसरे चरण में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल 5116 के साथ सबसे आगे थी। वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 920 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी को 63 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1303 मत प्राप्त हुए। तीसरे राउंड में रालोद प्रत्याशी को 3597 मत मिले और सुम्बुल राना को 2717 वोट मिले। बसपा के शाह नजर को 88 व आसपा के जाहिद हुसैन को 1332 मत प्राप्त हुए।
तीन दशक से सियासत में हैं मिथलेश पाल, अब तक 13 चुनाव लड चुकी हैं, रालोद ने सात बार बनाया प्रत्याशी
चौथे चरण में भी मिथलेश पाल की लीड बढती रही। चौथे चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 5332 वोट मिले। सपा की सुम्बुल राना को 2734 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 71 वोट मिले। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 977 मिले। पांचवे चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 5702 वोट मिले। सपा की सुम्बुल राना को 1078 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 176 वोट मिले। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1561 मिले।
महाराष्ट्र चुनाव में पति फहाद को मिली हार से तिलमिलाईं स्वरा भास्कर, ईवीएम पर निकाली भड़ास
छठे चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 2112 वोट मिले। सपा की सुम्बुल राना को 3417 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाहनजर को 132 वोट मिले। आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1046 मिले। इस राउंड में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल 17512 वोट से आगे हो गई थी। सातवें चरण में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 2112 वोट मिले। सपा की सुम्बुल राना को 3417 मत प्राप्त हुए। बसपा प्रत्याशी शाहनजर को 132 वोट मिले । आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन को 1046 मिले।
पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र में सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत, झूठ और फरेब की हुई हार
आठवें चरण की गिनती तक एआईएमआईएम के अरशद राना ने 1569 और बसपा के शाह नजर को सिर्फ 770 वोट मिले। बसपा तब तक चौथे स्थान पर खिसक गई थी। इसी बीच मुस्लिम बहुल गांवों की मतगणना शुरू होते ही सपा समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई थी। यहां सपा प्रत्याशी ने पहले बार अधिक वोट हासिल करने में कामयाबी हासिल की।
सीएम योगी को मिला यूपी का साथ, जीती 9 में से सात सीटें, कुंदरकी-कटेहरी ने भी लिखा नया इतिहास
नौंवे चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 3952 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2925 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 166 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1122 मत प्राप्त हुए। तब तक 19308 वोटों से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे चल चुकी थी। दसवें चरण में मिथलेश पाल को 3153 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1802 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 50 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1546 मत प्राप्त हुए।
पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संघर्ष में 37 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
ग्यारहवें चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 902 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 3323 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 256 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 682 मत प्राप्त हुए। ग्यारहवें चरण के बाद 18238 वोटों से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे चल रही थी। बारहवें चरण की मतगणना के अनुसार मिथलेश पाल, रालोद 2009 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2991 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 459 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 595 मत प्राप्त हुए।
मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा ने बनाया मां बेटी का रिश्ता
तेहरवें चरण में भी मिथलेश पाल की लीड बढती चली गयी। चौदहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2712 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2969 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 43 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 553 मत प्राप्त हुए हैं। पंद्रहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 3619 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2748 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 89 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 602 मत प्राप्त हुए।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जीत की ख़ुशी में बनाई जलेबी
सोलहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4645 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1437 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 232 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 632 मत प्राप्त हुए। सत्रहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 907 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2825 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 102 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 784 मत प्राप्त हुए।
‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने डांस के साथ दिखाया ‘कला के प्रति प्रेम’
अठारहवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 1919 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2885 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 45 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 495 मत प्राप्त हुए। उन्नीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2869 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1894 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 145 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 435 मत प्राप्त हुए।
गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या, एक गिरफ्तार
बीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2112 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 3370 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 109 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 627 मत प्राप्त हुए हैं। इक्कीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4688 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1460 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 194 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 724 मत प्राप्त हुए।
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर दिखे शूजीत सरकार, अभिषेक बच्चन और अर्जुन सेन
बाइसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4620 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1890 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 205 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1338 मत प्राप्त हुए। तेइसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 4303 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1701 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 1002 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1338 मत प्राप्त हुए।
मेरठ में शादी समारोह में युवकों ने महिलाओं पर तंज कसे, दोनों ओर चले ईंट पत्थर और गोलियां
चौबीसवें चरण की मतगणना के अनुसार रालोद की मिथलेश पाल को 2553 वोट मिले। सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को189 मत प्राप्त हुए। बसपा के शाह नजर को 31 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 407 मत प्राप्त हुए। आखिर में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने शानदार जीत हासिल की।