Monday, March 31, 2025

मोदी-खट्टर सरकारों का एजेंडा किसान व ग़रीब विरोधी,मोदी, खट्टर व दुष्यंत की जोड़ी गुरु चेलों की जोड़ी-रणदीप

हिसार। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकारों पर किसान व मजदूर विरोध एजेंडा चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मोदी, खट्टर व दुष्यंत को गुरू चेलों की जोड़ी व झूठों का सरदार बताते हुए उन पर खूब प्रहार किए।

रणदीप सुरजेवाजा रविवार को जिले के नारनौंद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग ढांडा की ओर से आयोजित किसान मजदूर बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा और पूरे देश में पीठ और पेट एक करके मिट्टी से सोना पैदा करने वाला किसान व उसके साथ काम करने वाला मजदूर पीडि़त, व्यथित और आंदोलित है।

उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी तो नरेन्द्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों को वादा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वादे को भूलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोंपा।

केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकती, इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। मोदी व खट्टर के नौ साल के शासन ने किसानों को बेहाल कर दिया गया है।

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार ने कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्राइवेट मुनाफा कम्पनी व किसान शोषण योजना करार देते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसान की फसल खराब होने पर केन्द्र व खट्टर सरकार कहती है कि हमने फसल बीमा योजना लागू की है।

इसकी सच्चाई किसी को नहीं बताई। इस सरकार ने खेतीबाड़ी पर टैक्स लगाकर 18 हजार करोड़ रुपये एकत्रित कर लिए और किसानों को बीमा के रूप में केवल मात्र 5600 करोड़ रुपया दिया। 16 हजार करोड़ रुपये देश की सात बीमा कंपनियों के खाते में चले गए, इनमें से कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चहेती कंपनियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा नहीं, बल्कि प्राइवेट मुनाफा योजना व किसान शोषण योजना होना चाहिए था।

रैली के आयोजक दिलबाग ढांडा व साथियों ने रणदीप सुरजेवाला व सुखपाल सिंह खैरा को किसान का हल भेंट किया व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही 12 खापों की तरफ से कृष्ण खेड़ी व सातरोल खाप की तरफ से सूबेदार इन्द्र सिंह सातरोल ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला का अभिनंदन किया। इस मौके पर हरियाणा किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब से विधायक सुखपाल सिंह खैरा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर कौलेखां व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय