मुजफ्फरनगर। डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से विगत रात मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिजॉर्ट में एक सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें डॉ0 शोभित मिश्रा ने एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस के विषय पर चर्चा की। तथा बताया कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) तब होता है जब बैक्टीरिया, वायरस, कवक और परजीवी रोगाणुरोधी दवाओं पर प्रतिक्रिया नहीं करते हैं। रोगी को डॉक्टर की सलाह से दवाओं का पूरा कोर्स करना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पैनल के सभी सदस्यों डॉ0 अंबुज अरोड़ा (अध्यक्ष), डॉ0 नितिन गर्ग (उपाध्यक्ष), डॉ0 विपुल यादव (कोषाध्यक्ष), डॉ0 रविन्द्र पाल सिंह (मीडिया इंचार्ज), डॉ0 वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
डॉ0 शोभित मिश्रा को उपहार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ0 अबुंज अरोड़ा ने दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र क्रितवीर सिंह (डॉ0 रविंद्र पाल सिंह के पुत्र) व अक्षिता गर्ग (डॉ0 मनु गर्ग की पुत्री) को सर्टिफिकेट देखकर प्रोत्साहित किया।
इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य दंत चिकित्सकों ने भाग लिया। जिनमे प्रमुख रूप से डॉ0 अलिन जैन, डॉ0 आदित्य मलिक, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 प्रतीक त्यागी, डॉ0 वासु तायल, डॉ0 अखिल देशवाल, डॉ0अश्विनी पुंडीर, डॉ0 अनुभव अग्रवाल, डॉ0 अभिषेक अग्रवाल, डॉ0 उदय अत्रे, डॉ0 जगजोत सिंह, डॉ0 मोनिका सिंह, डॉ0 अंकिता यादव, डॉ0 प्रियती अरोड़ा, डॉ0 चित्राप्रिया, डॉ0 स्वाति वर्मा, डॉ0 कंचन त्यागी, डॉ0 पूर्णिमा सैनी, डॉ0 मानसी सिंह आदि उपस्थित रहे।