मुजफ्फरनगर। जनपद में जीएसटी विभाग द्वारा जारी किए जा रहे लगातार नोटिस और छापों से परेशान व्यापारियों और उद्यमियों ने केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को अपना दुखड़ा सुनाया जिस पर आज मन्त्री संजीव बालियान द्वारा एक बैठक आयोजित की गई जिसमे मंत्री ने जारी किये नोटिस वापस कराने का भरोसा दिलाया है।
केंद्रीय मंत्री के साथ आईआईए, सयुंक्त व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी एवं संयुक्त आयुक्त जीएसटी के साथ जीएसटी के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। मीटिंग में व्यापारियों व उद्यमियों ने बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा जुर्माना लगाकर लगभग 6000 नोटिस भेजे गये हैं, जो किसी भी प्रकार से उचित नही है। व्यापारियों ने बताया कि सेल पर्चेज में थोड़ा सा भी अंतर् होने पर जुर्माना लगाकर नोटिस भेजे जा रहे है जो किसी भी तरह उचित नहीं है।
इस पर मन्त्री संजीव बालियान द्वारा बताया गया कि सभी नोटिस निरस्त किए जायेंगे, जो सरकार का आदेश है। बाकी सभी नोटिस पर व्यापारी उद्यमियों के 3 व्यक्तियो का प्रतिनिधिमण्डल संयुक्त आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ बैठकर जांच करेगा, सभी नोटिसों का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अशोक कंसल पूर्व विधायक, वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष जिला पंचायत, गौरव स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता, संयुक्त आयुक्त ज्योति स्वरूप शुक्ला एसआईबी व प्रशासन जीएसटी व जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मित्तल, चेयरमैन अशोक बाठला, महामन्त्री, प्रमोद मित्तल, राहुल वर्मा, निशांक जैन, सुभाष चौहान, श्याम सिंह सैनी, महेश चौहान, रूपांकर गुप्ता व उद्यमी पवन गोयल,विपुल भटनागर, पंकज जैन, अश्विनी खंडेलवाल, अजय कुमार, दिनेश बंसल आदि सैकडो व्यापारी उपस्थित रहे।