मुज़फ्फरनगर: नेशनल जैवलिन थ्रो खिलाड़ी आवेष बालियान को विधायक पंकज मलिक ने भाला भेंट कर किया सम्मानित
मुज़फ़्फरनगर। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव खतोला के नेशनल जैवलिन थ्रो खिलाड़ी आवेश बालियान को स्थानीय विधायक पंकज मलिक और संगठन पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही की टीम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर खिलाड़ी को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए जैवलिन (भाला) भेंट किया गया।
आवेश बालियान ने जानकारी दी कि 2023 से वह विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। नेपाल में हुए प्रतियोगिता में उनका चयन हुआ और वहां भी उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि यह जैवलिन ₹1,00,000 से अधिक मूल्य का है और इसे मिलने से उन्हें बहुत खुशी मिली। उन्होंने कहा कि लगातार समर्थन मिलने पर वह मुज़फ़्फरनगर का नाम देश और दुनिया में रोशन करेंगे।
आसिफ राही ने बताया कि आवेश बालियान ने यूपी और नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में कई बार पहला स्थान प्राप्त किया है। आर्थिक स्थिति की वजह से उन्हें नेशनल स्तर पर खेलने के लिए जैवलिन की जरूरत थी। विधायक और उनकी टीम ने मिलकर यह जैवलिन खिलाड़ी को प्रदान किया ताकि वह अभ्यास कर सके और जिले का नाम रोशन कर सके।
