Monday, April 14, 2025

नोएडा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ्टी अभियान, 1007 गिरफ्तार, 854 वाहनों का काटा चालान

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ्टी अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की तथा तीनों जोन में कुल 854 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 16 वाहनों को सीज किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से मदिरा पीने वाले 1007 लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

 

मुजफ्फरनगर के युवक ने लड़की की आईडी बनाकर की साइबर ठगी, मेरठ में गिरफ्तार

 

जानकारी के अनुसार 31 जनवरी की रात को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने तीनों जोन के अंतर्गत एक विशेष अभियान ऑपरेशन स्ट्रीट सेफ्टी चलाया। जिसके तहत पुलिस ने  वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर चेक किया। नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई ।

 

मुजफ्फरनगर में जीजा ने साली का अपहरण कर मारकर जलाया….सरधना से बरामद किए अवशेष

 

नोएडा जोन में 42 स्थान पर चेकिंग करते हुए पुलिस ने 360 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। 6 वाहनों को सीज किया तथा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 379 व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की। सेंट्रल नोएडा जोन के अंतर्गत डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के नेतृत्व में 34 स्थान पर चेकिंग की गई। 335 वाहनों के विरुद्ध चालान किया गया तथा तीन वाहनों को सीज किया गया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 487 व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

 

मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार को पीटा, शिवसेना ने दी पुलिस को चेतावनी

 

यह भी पढ़ें :  विजयनगर में महापौर ने चलवाया बुलडोजर, सरकारी जमीन पर मिला अवैध निर्माण

ग्रेटर नोएडा जोन के अंतर्गत डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में 39 स्थानों पर चेकिंग की गई, तथा नियमों का पालन न करने वाले 159 वाहनों के विरुद्ध ई चालान की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान सात वाहनों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 141 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय