Monday, April 21, 2025

विपक्ष का दावा, देश छोड़कर भागे सीरियाई राष्ट्रपति असद

दमिश्क। सीरिया में सरकार विरोधी विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा करने का दावा किया है और राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार के पतन की घोषणा की है।

 

ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !

अल जजीरा ने रविवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। सशस्त्र विपक्ष ने एक बयान में कहा, “तानाशाह बशर अल-असद भाग गये हैं। हम दमिश्क को तानाशाह बशर अल-असद से मुक्त घोषित करते हैं। विपक्षी ताकतों का दावा है कि अल-असद अब सीरिया छोड़कर भाग गये हैं।”

 

मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

विपक्षी लड़ाकों द्वारा हवाई अड्डे पर कब्जा करने से कुछ ही क्षण पहले ओपन-सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स ने सीरिया के हवाई क्षेत्र में एक विमान की गतिविधि रिकॉर्ड की। रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान संख्या सीरियन एयर 9218 वाला इल्युशिन 76 विमान दमिश्क से उड़ान भरने वाला अंतिम विमान था। पहले यह पूर्व की ओर उड़ा, फिर उत्तर की ओर मुड़ गया। कुछ मिनट बाद, होम्स के ऊपर चक्कर लगाते ही इसका सिग्नल गायब हो गया।

शाहनवाज राणा के खिलाफ महिला अफसरों ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, धाराएं बढ़ी, हिस्ट्रीशीट भी खुली

 

दावे किये जा रहे हैं कि असद विमान में सवार होकर दमिश्क से किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गये हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सीरियाई सशस्त्र विपक्ष का कहना है कि अल-असद की सरकार का अंत सीरिया के इतिहास में एक नया अध्याय है।

यह भी पढ़ें :  सीरिया ने दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की यात्रा के दौरान उन्हें दिया राजनयिक सम्मान

 

 

विद्रोहियों ने एक बयान में कहा, “हम बाथिस्ट शासन के तहत 50 वर्षों के उत्पीड़न और 13 वर्षों के अपराध, अत्याचार और विस्थापन के बाद तथा सभी प्रकार की कब्जा करने वाली ताकतों का सामना करने के लंबे संघर्ष के बाद आज आठ दिसंबर, 2024 को उस काले युग के अंत और सीरिया के लिए एक नये युग की शुरुआत की घोषणा करते हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय