नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उनके लोगों का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है।
संभल की चंदौसी में बावड़ी में सिरे की तलाश जारी, आसपास के मकान भी कराये जाएंगे खाली
रविवार को आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा को अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए वे इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा ने जो सफलता हासिल की, वह दिल्ली में नहीं मिलेगी। भाजपा के कार्यकर्ता विशाल भारद्वाज ने शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में 11,000 मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन पहले ही कर दिए थे। हमने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और इसे रोकने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त के आभारी हैं।
अब यह बात सामने आई है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग द्वारा सारांश संशोधन बंद होने के बाद भाजपा ने नाम जोड़ने के लिए करीब 7,500 आवेदन और नाम हटाने के लिए करीब 5,500 आवेदन दिए हैं। चुनाव आयोग ने यह काम पहले ही पूरा कर लिया है। इतनी बड़ी संख्या में नाम जोड़ने और हटाने के आवेदन दाखिल करने वाले ये लोग कौन हैं। एलजी द्वारा ‘महिला सम्मान योजना’ पर जांच के आदेश पर ‘आप’ प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है, क्योंकि उनको हार नजर आ रही है और इसलिए वो ‘महिला सम्मान योजना’ को रोकने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।
संजीव बालियान का साथ देने को तैयार है हरेंद्र मलिक, जाने किस मुद्दे पर साथ आये दोनों नेता !
मैं समझती हूं कि भाजपा ने इससे पहले भी इस तरह की कोशिश की थी। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए थे। फ्री बस सेवा, पानी, बिजली नहीं रोक पाई। केजरीवाल की इन योजनाओं का सभी को लाभ मिला है। ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत मिलने वाली राशि भी महिलाओं को दी जाएगी। इस बार दिल्ली की जनता इतनी तेजी से ईवीएम का बटन दबाएगी की भाजपा को करंट लगेगा।