देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा में देर रात चीता के शावक जैसे जानवर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से लोगो में खौफ है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी और लोगों से जानकारी ली।
वन विभाग के सेक्शन अधिकारी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। हालांकि लोगों का कहना है कि सीसीटीवी में कैद हुआ जानवर और कुछ नहीं बड़े साइज की बिल्ली है।
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।