मेरठ। मेरठ के मवाना क्षेत्र के सठवा गांव में तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर पूरा गांव दहल उठा। मेरठ में मवाना क्षेत्र के सठला गांव में पटाखे बनाने के दौरान एक मकान में तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया। जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।
बताया गया कि मकान अकरम और मुकद्दम का है। जिसे गयासुद्दीन ने किराए पर ले रखा था। पड़ोसी मजरूम के मकान की दीवार भी धराशायी हो गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, एसएसपी के मौके पर पहुंचने की बात भी कही जा रही है।
बताया गया कि यह घटना शुक्रवार को दिन में तीन बजे की है। इस मकान में आतिशबाजी में प्रयोग होने वाले पटाखे बनाए जा रहे थे, इसी बीच मकान में तेज धमाका हुआ और चंद मिनटों में ही मकान का लिंटर धराशायी हो गया। वहीं, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया गया कि इस गांव में एक महीने पहले भी इसी तरह का विस्फोट हुआ था। विस्फोट के बाद स्थानीय पुलिस ने गांव में चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन, पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा था।