मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस एवं गोकशों के बीच ग्राम कूकड़ा ग्राउंड पर हुई मुठभेड़ में एक गौकश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। एवं पुलिस ने गौकशी करने वाले तीन आरोपियों को कोम्बिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। गोकशों के कब्जे से गोकशी के उपकरण, दो गोवंश एक पिकअप एवं एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।
सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि थाना नई मण्डी पुलिस टीम मखियाली चैक पोस्ट पर चैकिंग कर रही थी इस दौरान 01 संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखायी दी जिसे चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया परन्तु पिकअप सवार तेजी से पिकअप को भगाने लगे। पुलिस टीम द्वारा पिकअप सवारों के बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। बदमाश पिकअप को ग्राम कूकड़ी ग्राउण्ड के पास छोड़कर तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेतों में भागने लगे।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें शाहरुख पुत्र नवाब घायल हो गया। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया व उसके अन्य 3 साथी सलमान पुत्र नवाब, बाबू पुत्र जुल्फी एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया। गोकशों के 03 साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा फरार चांद पुत्र अलीहसन निवासी कम्हरेड़ा, काला पुत्र सलीम, इब्राहिम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिग की जा रही है।