गाजियाबाद। 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पेशनर्स की समस्याओं को सुना जाएगा। उप्र शासन के कार्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष दिनांक 17 दिसम्बर, को पेंशनर्स दिवस पूरे प्रदेश में मनाये जाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। जिससे कि राज्य सरकार के पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं की जनपद स्तर पर सुनवाई एवं निराकरण हो सके।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
इस बारे में शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि पेंशनर दिवस जनपद के जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (एफ) की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। पेंशन दिवस में जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष भी भाग लेंगे। जिससे कि पेंशनरों की ऐसी समस्यायें जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्ष द्वारा किया जाना है, कि सुनवाई हो सके एवं उन पर समुचित कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
आमतौर पर पूर्व पेंशनर्स दिवस पर देखा गया है कि कार्यालयाध्यक्षों द्वारा पेंशनर दिवस में भाग नहीं किया जाता है। जिसके कारण पेंशनर दिवस आयोजित किये जाने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होती है। उप्र सरकार के निर्देशानुसार पेंशनर दिवस का आयोजन दिनाक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया जाएगा। जिसमें समस्त कार्यालयाध्यक्ष अनिवार्य रूप से पेंशनरों की अपने विभाग से सम्बन्धित पेंशन से जुडी हुई समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु स्वयं उपस्थित रहेंगे।