गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस ने कृषि और आबादी की जमीनों पर कब्जा कर प्लाटिंग करने वाले कुख्यात आरोपी महबूब अली पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए 91 करोड़ की संपत्ति कुर्क की। इससे पहले भी महबूब अली की 86 करोड़ की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।
कुख्यात भूमाफिया महबूब अली ट्रोनिका सिटी के सादिकपुर थाना क्षेत्र के पावी गांव का रहने वाला है। महबूब अली के खिलाफ 2008 से अगस्त 2023 के बीच धोखाधडी, मारपीट, अपहरण, जमीन पर कब्जा करने, गुंडा और गैंगस्टर अधिनियम के कुल 20 मामले दर्ज हैं।
भूमाफिया की कुल 109 अचल संपतियों को गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत कुर्क किया गया है। महबूब अली मुख्य रूप से धोखाधड़ी करके जमीनों की खरीद-फरोख्त करने और खाली जमीनों पर अवैध कब्जा करना जैसे मामलों में संलिप्त था।
गैंगलीडर महबूब अली वर्तमान में ट्रोनिका सिटी थाना का हिस्ट्रीशीटर भी है। अभियुक्त ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में अपने तीन अलग-अलग बहुमंजिला मकानों में तीन अलग-अलग पत्नियों के साथ रहता है। उसके परिवार में पत्नियों के अतिरिक्त 12 संताने हैं।