शामली: गुरूवार को शामली नगर पालिका में आयोजित बोर्ड बैठक में 5 करोड के प्रस्ताव पास हो गए। मात्र दस मिनट चली बोर्ड बैठक में सभी 25 वार्डो में 20-20 लाख रूपये के प्रस्ताव पाए किए गए है। जिसमें नई टयूवैलों का निर्माण, महिला पार्क का सौदर्यकरण व स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए खरीदे जाने वाला सामान है।
गुरूवार दोपहर तीन बजे शामली नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने बैठक शुरू कराई। जिसमें ईओ रामेन्द्र सिंह ने पांच प्रस्ताव सभी सदस्यों के समक्ष रखे और एजेंटा पढकर सुनाया गया। जिसमें सभी प्रस्तावों को सभासदों ने पास कर दिया। बोर्ड बैठक में स्वह कर प्रणाली को पास करने के दौरान सभासद निशीकांत संगल, अनिल उपाध्याय ने इसका विरोध किया, लेकिन अन्य ने इस पर सहमति जताई।
चेयरमैन ने पथ प्रकाश व्यावस्था के लिए एलईडी बल्प खरीदे जाने के प्रस्ताप पर सभासदों ने बडी लाईटों के खरीदे जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर 250 बडी लाईटे व 500 बल्प खरीदे जाने का प्रस्ताप पास हुआ। इसके अलावा बार्डे बैठक में तीन छोटी टयूवैलों का निर्माण, 6 लाख रूपये से स्वच्छता सर्वेक्षण का सामान खरीदे जाने और शहर के बडी माता मंदिर रोड पर महिलाओं के जिम का सौदर्यकरण करने का प्रस्ताव पास हुआ।
सभी सदस्यों के वार्ड क्षेत्र में 20-20 लाख रूपये के प्रस्तावों पर मुहर लगी। बोर्ड बैठक में कुल 5 करोड के पासे प्रस्ताव हुए है। मात्र दस मिनट मंे बोर्ड बैठक समाप्त कर दी गई।
इस अवसर पर ईओ रामेेन्द्र सिंह, सफाई इंस्पेक्टर आदेश सैनी, सभासद हाजी साजिद, अजीत निर्वाल, नीरज, अरविन्द कुमार, राजीव गोयल, फिरदोस, सविता देवी, अजय कुमार उर्फ बोबी, स्नेहा, प्रमोद कुमार, पिंकी, आशीष गुप्ता, पूजा, हसीन अंसारी, शाहिदा, शहनाज, तोहिद रहमानी, डा. राजेन्द्र संगल, बबीता गुप्ता, धीरेन्द्र, रामनिववास सैनी, विनोद तोमर, रोबिन गर्ग आदि मौजूद रहे।