सहारनपुर। थाना नागल के गांव बढेड़ी कौली निवासी महिला राधिका पत्नी सुरेंद्र की तहरीर पर देवबंद कोर्ट के आदेश पर दो महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा थाना नागल में दर्ज किया गया है।
आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
सीओ देवबंद रविकांत ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है उनमें कुसुम सास, शुभम देवर और रंजेशना ननद है। इन सभी 13 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने नौ अक्टूबर को शिकायतकर्ता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और 25 हजार रूपए लूट लिए।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक
थाना नागल पुलिस ने इस मामले की जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो शिकायतकर्ता राधिका ने कोर्ट की शरण ली। सीओ देवबंद ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।