शामली। जिले की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वच्छता अभियान को समर्पित शामली महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 7 से 10 मार्च 2025 तक वी.वी.पी. जी. कॉलेज, शामली में किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य जिले की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रचारित करना है, जिसमें लोककला, संगीत, व्यंजन, पारंपरिक शिल्प और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। इसी क्रम में आज प्रथम दिन जनपद में आम जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने के दृष्टिगत स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
शामली स्वास्थ्य मार्च का शुभारंभ जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने किया। रोगमुक्त शामली के लिए स्वच्छता अभियान-‘प्लॉगथॉन’ इस अभियान का नेतृत्व भारत के प्रसिद्ध ‘प्लॉगमैन’ रिपुदमन बेवली ने किया, जो पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले अलग-अलग एक्टिविटी के माध्यम से कुडा कसरत करते हुए कुडा कैसे उठाना है के बारे में उपस्थित सभी को जागरूक किया गया।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
इसके उपरांत प्रसिद्ध ‘प्लॉगमैन’ रिपुदमन बेवली संग जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानन्द झा,अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी शामली, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित अध्यक्ष शामली अरविंद संगल ,उद्योग बंधु के रूप में अंकित गोयल,आशीष जैन, समाजसेवी, सहित भारी संख्या में प्लॉगथॉन में प्रतिभागी सभी ने दौड़ते हुए रास्ते में पड़ा कचरा उठाया जिससे न केवल स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलेगी।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
मुख्य रूप से शामली स्वास्थ्य मार्च वी वी डिग्री शामली से प्रारंभ होकर टंकी कॉलोनी से होते हुए रेलवे फाटक से शिव चौक वहां से भिक्की मोड होते हुए पुनः वी वी डिग्री शामली पर समापन हुआ। यहां पहुंचकर प्रसिद्ध ‘प्लॉगमैन’ रिपुदमन बेवली ने सभी को प्रण दिलाया कि ना कूड़ा फैलाएंगे ना किसी को फैलाने देंगे अपने शहर को स्वच्छ रखेंगे। रिपुदमन बेवली ने इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे शामली वासियों के साथ इस महाअभियान का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है। मेरा सभी से निवेदन है कि शामली को निरोगी, स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के इस अभियान को निरंतर जारी रखें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, स्थानीय प्रतिष्ठानों और नागरिक समूहों से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा, ” शामली में पहली बार आयोजित हो रहा शामली महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है। यह हमारी परंपराओं, लोककला, संगीत और स्वादिष्ट व्यंजनों का मंच होगा, जहां शामली के नागरिक अपनी जड़ों से जुड़ने का अनुभव करेंगे। उन्होंने कहा कि “इस महोत्सव का एक विशेष आकर्षण स्वच्छता मार्च ‘प्लॉगथॉन’ हुआ, जो प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान के विजन को समर्पित है। इस अभियान का मकसद जनपद में गंदगी से होने वाले संचारी रोगों को रोकथाम और स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस ऐतिहासिक महोत्सव का हिस्सा बनें और शामली को एक नई दिशा और नई गति देने में सहयोग करें।”