Wednesday, January 22, 2025

लोकसभा चुनाव में जनता ने डबल इंजन की सरकार की हवा निकाल दी: श्यामलाल पाल

मोरना। मोरना स्थित शुकतीर्थ मार्ग पर स्थित बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के नेताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए एकजुटता का आह्वान किया व मतदान प्रतिशत बढाने की अपील की।

साथ ही भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए बांटने वाली ताकतों से सावधान रहने को कहा तथा मीरापुर से गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को जिताने की अपील की।

बैठक में पहुंचे मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान की लडाई आज इंडिया गठबंधन लड रहा है। प्रदेश में बांटने वाली ताकतें हावी होना चाहती हैं। भाजपा सरकार ने संविधान को वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया है। लेकिन इंडिया गठबंधन ऐसा नहीं होने देंगी।

उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में यह साबित हो चुका है कि अब डबल इंजन की सरकार में बडा इंजन फेल हो चुका है। 2027 के चुनाव में छोटा इंजन भी जनता के सहयोग से फेल हो जाएगा। प्रदेश में बहू बेटियों की साथ बलात्कार हो रहा है तथा उनकी हत्याएं हो रही है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देने वाली सरकार महिला सुरक्षा में नाकाम साबित हो गयी है। इंडिया गठबंधन प्रदेश को मणिपुर नहीं बनने देगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा के परिणाम को देखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री की नींद उड गयी है। प्रदेश सरकार के कहने में चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों को बढाया है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव न करवाना मुख्यमंत्री योगी के डर को साबित करता है। कार्यकर्ता सुम्बुल राणा को जिताकर विधानसभा में भेजें, जिससे पार्टी में महिलाओं की ताकत बढेगी।

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, मुकेश चौधरी, मुफ्ती ज़ुल्फ़िकार, श्यामलाल बच्ची सैनी, हाजी लियाकत, मौलाना नजर, डॉ. अलीशेर अंसारी, सतीश सहरावत, रजनीश यादव, अब्दुल्ला राणा, वसी अंसारी, सर्वेन्द्र राठी, सलीम मलिक, शमशेर मलिक, इमरान खान, मुन्ना ककराला, विनय प्रमुख, अजय चेयरमैन, शाह अहमद राणा, सुषमा सैनी आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान ने किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!