मेरठ। कंकरखेड़ा में एसओजी व थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात 51 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों रुपए की नगदी की पकड़ी। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की। पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सीओ दौराला शुचिता सिंह ने बताया कि एसओजी व थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कार सवार पांच युवक दिल्ली से गांजे की खेप लेकर हरियाणा की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस ने लखवाया गांव के सामने मेरठ की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की अर्टिगा कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखकर चालक कार लेकर मौके से भागने लगा। पुलिस ने पीछाकर कार को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर से 51 किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए गंजे की कीमत बाजार में लगभग पांच लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।