IND vs SA रायपुर दूसरा ODI- ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक शानदार बल्लेबाजी से मैच में छाया टीम इंडिया का दबदबा
रायपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐसा बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाया है जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। पहले मैच में जीत से बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया आज फिर से उसी आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी और शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका पर दबदबा बनाए रखा।
ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक भारत के भविष्य की झलक
ऋतुराज की 105 रन की पारी ने मैच को बदल दिया
ऋतुराज ने मैदान पर 83 गेंदें खेलीं और 12 चौके तथा दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। उनकी यह पारी पूरी तरह नियंत्रण में दिखाई दी और उन्होंने कभी भी अफ्रीकी गेंदबाजों को मैच में लौटने का मौका नहीं दिया। भारत को तीसरा झटका 36वें ओवर में तब लगा जब यानसेन की गेंद पर वह जॉर्जी को कैच दे बैठे। हालांकि तब तक वह टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।
विराट कोहली के साथ 195 रन की साझेदारी भारतीय पारी की रीढ़
ऋतुराज और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की अविश्वसनीय साझेदारी हुई। यह साझेदारी भारतीय पारी की असली ताकत बनी। जब 34 ओवर के बाद भारत दो विकेट पर 249 रन बना चुका था तो स्टेडियम में सिर्फ एक ही आवाज थी कि आज टीम इंडिया का दिन है। कोहली 92 रन और ऋतुराज 101 रन पर मैदान में टिके थे और लगातार रन बनाते जा रहे थे। यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर भारी साबित हुई।
ऋतुराज के आउट होने के बाद राहुल ने संभाली पारी
ऋतुराज के आउट होने के बाद केएल राहुल क्रीज पर आए और उन्होंने कोहली के साथ मिलकर भारतीय स्कोर को आगे बढ़ाया। भारतीय टीम इस समय पूरी तरह मजबूत स्थिति में है और फैंस को एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद है।
टीम इंडिया का आत्मविश्वास इस सीरीज में बेहतरीन
तीन मैचों की सीरीज में भारत 1- 0 से आगे है और आज के मुकाबले में जीत के साथ भारत अजेय बढ़त लेना चाहेगा। बल्लेबाजी की शुरुआत ने वह माहौल बना दिया है जिसकी भारतीय फैंस को उम्मीद थी।
