इंडोनेशिया की महिला टीम धर्मशाला की ठंडी वादियों में जमकर पसीना बहा रही, इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री का सपना साकार करने की तैयारी
Dharamshala: इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम 2026 में इंग्लैंड में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। टीम धर्मशाला के ठंडे मौसम में तीन दिन की प्रैक्टिस कर चुकी है और सोमवार को ऊना में हिमाचल की टीम से अभ्यास मैच खेलेगी।
ठंडी वादियों में स्विंग पिचों पर महारत हासिल करने का लक्ष्य
अंतरराष्ट्रीय कोचों की निगरानी में चल रहा प्रशिक्षण
इंडोनेशिया की 14 सदस्यीय महिला टीम भारत मूल के कोच विकास यादव और इंग्लैंड मूल के कोच एंडी कॉटन की अगुवाई में धर्मशाला पहुंची है। टीम एचपीसीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर रही है और रविवार को भी अभ्यास जारी रहेगा।
कोच एंडी कॉटन बोले - धर्मशाला इंग्लैंड जैसी परिस्थितियाँ प्रदान करता है
कोच एंडी कॉटन ने धर्मशाला स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि यहाँ का वातावरण इंग्लैंड से काफी मिलता-जुलता है। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य ठंडी और स्विंग पिचों पर खिलाड़ियों की पकड़ मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि एचपीसीए की ओर से कुछ अभ्यास मैच भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे खिलाड़ियों को वास्तविक अनुभव मिलेगा।
इंग्लैंड वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
कोच कॉटन ने उम्मीद जताई कि धर्मशाला में किए जा रहे प्रशिक्षण से टीम को इंग्लैंड की स्विंग करती पिचों पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। उनका मानना है कि जितना अधिक खिलाड़ी अन्य टीमों के साथ खेलेंगे, उनके आत्मविश्वास और तकनीक में उतनी ही निखार आएगा।
