IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन कब होगा और कहां देखें लाइव पूरी टाइमिंग और ब्रॉडकास्ट डिटेल, जानिए पूरी जानकारी
आईपीएल मिनी ऑक्शन हर बार नए सितारों के लिए सपनों का दरवाजा खोलता है और इस बार भी माहौल कुछ अलग नहीं है. सीमित पर्स नए नियम और बड़े नामों की मौजूदगी ने आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन को बेहद खास बना दिया है. क्रिकेट फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हैं क्योंकि 16 दिसंबर 2025 को होने वाली यह नीलामी कई फ्रेंचाइजियों की तस्वीर बदल सकती है. अब देखना यह है कि कौन सी टीम सही रणनीति अपनाकर आगे निकलती है और कौन सा खिलाड़ी करोड़ों का सौदा बनकर सबको चौंकाता है.
अबू धाबी में सजेगी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन की महफिल
विदेशी सितारों पर रहेंगी सभी की निगाहें
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की सूची काफी दमदार है. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक श्रीलंका के दुनिथ वेलालागे और जॉर्ज लिंडे जैसे नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. अफगानिस्तान के अरब गुल वेस्टइंडीज के अकीम ऑगस्टे और इंग्लैंड के माइल्स हैमंड भी फ्रेंचाइजियों को आकर्षित कर सकते हैं. क्विंटन डिकॉक को एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ शामिल किया गया है. भारत के खिलाफ हाल ही में लगाया गया उनका शानदार शतक उनकी मांग को और मजबूत करता है.
कैसा होगा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का पूरा फॉर्मेट
आईपीएल 2026 का आयोजन मिनी ऑक्शन के रूप में किया जाएगा जिससे टीमों को अपनी कमजोर कड़ियों को मजबूत करने का मौका मिलेगा. रिटेन किए गए खिलाड़ियों के बाद बचे सैलरी पर्स के साथ सभी टीमें नीलामी में उतरेंगी. हर फ्रेंचाइजी को तय संख्या में खिलाड़ियों के साथ संतुलित टीम बनानी होगी. विदेशी खिलाड़ियों की सीमा और प्लेइंग इलेवन के नियम टीम चयन को और दिलचस्प बना देंगे. खिलाड़ी अलग अलग कैटेगरी में रखे गए हैं और सभी तय बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आएंगे. बिना बिके खिलाड़ी बाद के राउंड में फिर से बुलाए जा सकते हैं. इस बार भी आरटीएम का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा.
नए टाई ब्रेकर नियम से बढ़ेगा रोमांच
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर नियम सबसे ज्यादा चर्चा में है. अगर किसी खिलाड़ी के लिए दो या उससे ज्यादा टीमें आखिरी बोली पर अटक जाती हैं और सैलरी कैप की वजह से आगे नहीं बढ़ पातीं तो ऑक्शनर लास्ट बिड मैच करने का विकल्प देगा. यदि एक से अधिक टीमें इस विकल्प को चुनती हैं तो मामला सीक्रेट टाई ब्रेकर बिड तक पहुंचेगा. इसमें टीमें बंद कमरे में लिखित बोली देंगी कि वे खिलाड़ी के लिए बीसीसीआई को अतिरिक्त कितनी रकम देने को तैयार हैं. यह रकम खिलाड़ी की सैलरी में नहीं जुड़ेगी और न ही टीम के सैलरी कैप से घटेगी. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली टीम खिलाड़ी को हासिल करेगी.
कब और कहां देखें आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन लाइव
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह नीलामी अबू धाबी में होगी और भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगी. भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
क्यों खास है यह मिनी ऑक्शन
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन सिर्फ खिलाड़ियों की खरीद बिक्री नहीं है बल्कि यह रणनीति धैर्य और भविष्य की सोच की परीक्षा भी है. यहां सही फैसला किसी टीम को खिताब का दावेदार बना सकता है और एक गलती पूरे सीजन पर भारी पड़ सकती है. यही वजह है कि फैंस से लेकर फ्रेंचाइजी तक सभी की नजरें इस नीलामी पर टिकी हुई हैं.
