एमबापे के धमाकेदार डबल से मैड्रिड की जोरदार वापसी, आर्सेनल ने भी EPL में पांच अंकों की बढ़त से बढ़ाया खिताबी दबदबा
Mbappe Brilliance: ला लीगा के रोमांचक मुकाबले में किलियन एमबापे ने दो शानदार गोल दागकर रीयल मैड्रिड को एथलेटिक बिलबाओ पर 3-0 की दमदार जीत दिलाई। पिछले तीन मैचों में जीत न पा सकी मैड्रिड टीम ने इस मुकाबले में अपने पुराने आक्रामक रंग में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। एडुआर्डो कैमाविंगा ने भी एमबापे की ही सहायता पर गोल करते हुए बढ़त को और मजबूत किया। इस जीत के बाद मैड्रिड अब अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना से केवल एक अंक पीछे है।
एमबापे का लगातार तीसरे मैच में गोलों का तूफान
प्रीमियर लीग में आर्सेनल का प्रचंड अभियान जारी
इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराकर शीर्ष पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और अब उसकी बढ़त पांच अंकों तक पहुंच गई है। इस जीत में मिकेल मेरिनो ने 11वें मिनट में बढ़त दिलाई, जबकि बुकायो साका ने स्टापेज टाइम में गोल करके जीत को पक्की मुहर दी। आर्सेनल अब सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 18 मैचों से अजेय बना हुआ है।
लिवरपूल फिर फंसा, एनफील्ड में देर से मिले गोल से ड्रॉ
गत चैंपियन लिवरपूल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। संदरलैंड के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा, जिसमें आखिरी क्षणों के आत्मघाती गोल ने उसे हार से बचाया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मोहम्मद सलाह को लगातार दूसरे मैच में शुरुआती लाइनअप से बाहर रखने की रही, जिस पर कोच आर्ने स्लाट सवालों से घिर गए हैं। दूसरी ओर, चेल्सी को लीड्स ने 3-1 से हराकर बड़ा झटका दिया।
इटेलियन कप में नेपोली की नाटकीय जीत, इंटर भी अंतिम आठ में
इटेलियन कप में नेपोली ने कैग्लियारी को पेनाल्टी शूटआउट में 9-8 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। रेगुलर टाइम में मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। कोच एंटोनियो कोंटे की टीम ने बेहद दबाव भरे शूटआउट में शानदार संयम दिखाया। अब नेपोली का सामना फियोरेंटीना या कोमो से होगा। इसी प्रतियोगिता में इंटर मिलान ने वेनेजिया को 5-1 से हराकर आसानी से अंतिम आठ में प्रवेश किया।
