नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से वायु प्रदूषण रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
एमिकस क्युरी अपराजिता सिंह ने सर्दी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर का मामला उठाया। उन्होंने एयर क्वालिटी मैनेजमैंट कमीशन से रिपोर्ट तलब करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ठंड नजदीक है और पराली जलाने की वजह से प्रदूषण बढ़ने की आशंका है।