नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का प्रमाण बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 28 मई को संसद का नवनिर्मित भवन राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक कार्यक्रम पर बुधवार को नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नई संसद के उद्घाटन पर 60 हजार श्रमयोगियों का सम्मान करेंगे। नया संसद भवन रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।