मेरठ। आरआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु के पास आज से आगामी कुछ दिन तक दिल्ली-मेरठ रोड की दोनों साइड पर सड़क का कुछ हिस्सा वाहनों के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यहां निर्माण कार्य के लिए सड़क का कुछ हिस्सा प्रतिबंधित रहेगा। जरूरत के हिसाब से वाहनों का संचालन जारी रहेगा।
इस संबंध में एनसीआरटीसी की कार्यदायी कंपनी की ओर से स्थानीय पुलिस और प्रशासन से अनुमति ली गई है। डायवर्जन पिलर संख्या 1354 से 1357 के बीच में कार्य किया जा रहा है। यह डायवर्जन जरूरत के मुताबिक समय-समय पर लागू होगा। आम लोगों की सहूलियत के लिए टीमें रात में अधिक काम कर रही हैं।
डायवर्जन के दौरान सभी कार्य बैरिकेडिंग जोन में होंगे। निर्माण स्थलों के पास यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त मार्शल लगाए जाएंगे। निर्माण स्थल के पास उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था की गई है।