मेरठ। थाना परतापुर पुलिस ने दो अभियुक्तगण को दो अवैध तमंचे व 30 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मेरठ के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसपी सिटी के निर्देशन व सीओ ब्रह्मपुरी के पर्यवेक्षण में आज थाना परतापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग परतापुर फ्लाईओवर के पास से दो अभियुक्तगण गिरफ्तार किए हैं।
जिनके नाम मोहित पुत्र छंग्गा सिंह निवासी बातनौर थाना फलावदा जिला मेरठ और आदित्य पुत्र हरेन्द्र निवासी वार्ड नं0 3 मौहल्ला जाटान कस्बा व थाना फलावदा जिला मेरठ को है।। अभियुक्त मोहित के कब्जे एक तमंचा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये तथा अभियुक्त आदित्य के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।