Thursday, May 1, 2025

पुणे में नवले ब्रिज पर भीषण हादसा, दो की मौत, कई घायल

पुणे। पुणे में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। करीब 5 बजे बाहरी हाईवे पर वडगांव ब्रिज के पास एक स्विफ्ट कार ने खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायल युवकों को पहले नवले अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी युवक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे।

 

मुजफ्फरनगर में अकेले छात्र को घेरकर दर्जनों छात्रों ने पीटा, सिर फोड़कर किया लहुलूहान

[irp cats=”24”]

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 17 जनवरी को भी पुणे-नासिक हाईवे पर एक तेज रफ्तार मिनी वैन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई थी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे पुणे-नासिक हाईवे पर नारायणगांव के पास हुआ था। मिनी वैन नारायणगांव की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से एक टेंपो ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे वैन का रास्ता बदल गया और वह बस से जा टकराई थी। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

 

मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री मालिक दिनेश गोयल की हत्या, लूट के मामले में सभी 6 आरोपी सबूत के अभाव में बरी

 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि हादसे में मिनी वैन में सवार सभी नौ यात्रियों की मौत हो गई थी। 16 जनवरी को भी मुंबई दहिसर टोल नाके पर एक कार डंपर से टकरा गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, एक यात्री को सुरक्षित बचाया गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई थी और वह जलकर खाक हो गई थी। डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय