Wednesday, April 17, 2024

सहारनपुर में स्पा सेंटरों को संरक्षण देने पर दो चौकी प्रभारियों को किया गया निलंबित

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सहारनपुर। सहारनपुर महानगर में पुलिस की टीमों ने 24 स्पा सेंटरों पर छापे मारे थे। छापे के दौरान ही हसनपुर चौकी इंचार्ज सुनील नागर और किशनपुरा चौकी इंचार्ज राहुल देशवाल की स्पा संचालकों से मिलीभगत का खुलासा हुआ, जिस पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बीते बुधवार देर शाम तीन पुलिस टीमों ने घंटाघर, पार्श्वनाथ प्लाजा और जीएनजी मॉल में चल रहे 24 स्पा सेंटरों पर छापे मारे थे। जहां से 40 से अधिक युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा था। आरोप है कि सेंटरों में अनैतिक कार्य हो रहा था।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताडा ने बताया कि हसनपुर चौकी इंचार्ज सुनील नागर और किशनपुरा चौकी इंचार्ज राहुल देशवाल को निलंबित कर दिया गया है। इन पर आरोप है कि इनके क्षेत्र में स्पा सेंटर चल रहे थे, जिनमें गलत कार्य होता था। उसके बावजूद इन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय