बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव निमखेड़ा में बाग के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता ने पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के भतीजे हाजी सूफियान की पीट-पीटकर और गाड़ी से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। उनके भाई अकरम गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को हाजी सूफियान और अकरम आम के बाग के सौदे के सिलसिले में गांव पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद भाजपा नेता ने समेत 8-10 लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से स्कॉर्पियो गाड़ी दोनों भाइयों पर चढ़ा दी। चश्मदीदों और परिजनों का कहना है कि हाजी सूफियान पर कई बार गाड़ी चढ़ाई गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पूर्व विधायक के भतीजे की हत्या की खबर फैलते ही जिला अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसे काबू में करने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।