मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक एवं परास्नातक स्तर की प्राइवेट (व्यक्तिगत) परीक्षाओं के फॉर्म जारी न होने से छात्रों में आक्रोश है। सीसीएसयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट अधिसूचना या तारीख घोषित नहीं की गई। ऐसे में लाखों प्राइवेट छात्रों का शैक्षणिक भविष्य अधर में लटक गया है।
इस संबंध में छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर तुरंत फॉर्म जारी करने की मांग की है। पत्र में अंकित कहा गया है कि प्राइवेट परीक्षा व्यवस्था उन लाखों विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद है आर्थिक तंगी, पारिवारिक जिम्मेदारियों या दूर-दराज के इलाकों में रहने के कारण नियमित कॉलेज नहीं जा पाते। मध्यवर्गीय परिवारों के युवा, छोटी-मोटी नौकरियां करने वाले छात्र और आर्थिक संकट से जूझ रही छात्राएं प्राइवेट मोड के जरिए डिग्री पूरी करते हैं। लेकिन इस सत्र में फॉर्म जारी करने में हो रही देरी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने कुलपति से अपील की कि स्नातक एवं परास्नातक सभी कोर्सेज के प्राइवेट फॉर्म तत्काल जारी किए जाएं।