लखनऊ में ओमप्रकाश राजभर के घर पर हमला, अरुण राजभर ने लगाये गंभीर आरोप

लखनऊ। लखनऊ से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लखनऊ आवास पर ABVP कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया।
कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ़ घर में पत्थर फेंके, बल्कि दरवाजे पर चढ़कर नारेबाजी की और बीच सड़क पर लेटकर प्रदर्शन भी किया। दरअसल, ओमप्रकाश राजभर के हालिया बयान से नाराज़ ABVP कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया और मंत्री से इस्तीफ़े की मांग कर डाली।
इस पूरे घटनाक्रम पर अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मंत्री के बेटे अरुण राजभर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने साफ कहा है कि – “यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सिर्फ़ एक कैबिनेट मंत्री के घर पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। प्रशासन ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करे, ताकि आने वाले समय में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।”
लखनऊ की राजनीति में यह घटना नया तूफ़ान खड़ा कर सकती है, क्योंकि कानून-व्यवस्था का सवाल सीधे सरकार के गले पड़ रहा है।