लखनऊ: गार्द ड्यूटी में तैनात मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी पीएसी जवान की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में अति विशिष्ट सुरक्षा (गार्द ड्यूटी) में तैनात एक पीएसी जवान की देर शाम आकस्मिक मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौतमपल्ली थाना प्रभारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत गार्द सुरक्षा में तैनात आरक्षी गुलजार अली की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर जांच करने पर ज्ञात हुआ कि मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी आरक्षी गुलजार अली (30) 49वीं बटालियन पीएसी गौतमबुद्ध नगर से वीआईपी गार्द ड्यूटी में तैनात थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरक्षी गुलजार अली गुरुवार दोपहर में मेस में भोजन करने के बाद गार्द रूम में विश्राम करने चले गए थे। देर शाम तक जब वे ड्यूटी के लिए नहीं उठे तो सहकर्मियों ने गार्द रूम में जाकर देखा तो वे बेड पर अचेत अवस्था में पाए गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना हजरतगंज पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव को केजीएमयू पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
