लखनऊ: आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण मांगों को लेकर कर्मचारियों -शिक्षकाें ने दिया धरना
लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक समन्वय समिति उत्तर प्रदेश तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आठवें वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण आदि मांगों को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षकाें व कर्मचारियाें ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना -प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसीपी काे प्रधानमंत्री के नाम संबाेधित ज्ञापन साैंपा गया।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ में स्व. बी. एन. सिंह की प्रतिमा (निकट के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन) पर धरना दिया गया। धरना के समापन के बाद शाम 4 बजे एसीपी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस धरना—प्रदर्शन में डाॅ. आर.पी. मिश्र प्रादेशिक उपाध्यक्ष/प्रवक्ता एवं संरक्षक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डाॅ. आर.के. त्रिवेदी , जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा , जिलामंत्री के महेश चंद्र , कोषाध्यक्ष आर.पी. सिंह, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक और डाॅ. मीता श्रीवास्तव, सदस्य राज्य कार्यकारिणी उपस्थित रहे।
पेंशन पुनरीक्षण की है मांग
डाॅ. आर.पी. मिश्र ने बताया कि केंद्रीय आठवें वेतन आयोग के विचारणीय विषय में पेंशनरों के पेंशन पुनरीक्षण मुद्दे को शामिल करने, वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से सीसीएस में परिवर्तन के द्वारा पेंशनरों में तिथि के आधार पर भेदपरक अंश को हटाने एवं पुराने पेंशनरों को अंशदायी गैर वित्त पोषित बताने वाले क्लाॅज के अंश को 8वें वेतन आयोग के गजट नोटिफिकेशन से हटाने की मांग को लेकर धरना आयोजित किया गया था।
