अटल जयंती पर लखनऊ में ऐतिहासिक कार्यक्रम, पीएम मोदी ने किया राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोमती नदी के किनारे स्थित इस राष्ट्रीय स्मारक का लोकार्पण किया और कार्यक्रम को संबोधित किया।
परिसर के केंद्र में कमल के आकार का अत्याधुनिक म्यूज़ियम बनाया गया है, जो करीब 98 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। इस म्यूज़ियम में डिजिटल और इमर्सिव तकनीक के माध्यम से भारत की लोकतांत्रिक यात्रा और इन नेताओं के विचारों व योगदान को दर्शाया गया है।
उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में जनसमूह उमड़ा। बड़ी तादाद में कार्यकर्ता और आम नागरिक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। कई लोगों के हाथों में तिरंगा और अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें दिखाई दीं। आयोजकों के अनुसार यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए नेतृत्व, सेवा, सुशासन और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को समझने का एक स्थायी केंद्र बनेगा।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में रैली ग्राउंड, एम्फीथिएटर, ध्यान एवं योग केंद्र, कैफेटेरिया सहित आम लोगों के लिए अनेक नागरिक सुविधाएं भी विकसित की गई हैं, ताकि यह स्थान केवल एक स्मारक न रहकर एक जीवंत, सांस्कृतिक और प्रेरणादायक केंद्र के रूप में कार्य कर सके।
आज हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व का बताया जा रहा है, जो देश के महान नेताओं की स्मृतियों और विचारों को संरक्षित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
देखें पूरा वीडियो...
