मेरठ का अमित टेलीग्राम पर बच्चियों के अश्लील वीडियो बेचने के आरोप में फरार, तीन राज्यों की पुलिस तलाश में
मेरठ। सोशल मीडिया टेलीग्राम पर अकाउंट बनाकर बच्चियों के अश्लील वीडियो को बेचने का मामले में मेरठ के अमित को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही है। ब्रहमपुरी निवासी अमित की तलाश में यूपी, उत्तराखंड और तमिलनाडु की पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि साइबर पोर्टल पर बच्चियों के अश्लील वीडियो के संबंध में देहरादून पुलिस से इनपुट मिलने के बाद जांच शुरू की गई थी। जांच में सामने आया कि ब्रहमपुरी निवासी अमित जैन टेलीग्राम पर बच्चियों की अश्लील वीडियो बेचता है।
मेरठ साइबर टीम के साथ पुलिस ने जांच की तो पता चला टेलीग्राम पर लूसिफर नाम से अमित ने अकाउंट बनाया हुआ है। अकाउंट पर बच्चियों के वीडियो के थंबनेल शेयर किए हैं। अकाउंट पर बच्चियों की कई अश्लील वीडियो का सौदा होने के सबूत हैं। टेलीग्राम अकाउंट से बच्चियों के अश्लील वीडियो ओरिजनल कंटेंट होने का दावा कर लाखों रुपये में बेच रहे थे। आरोपी और उसके घर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है।
