मेरठ: सरूरपुर में पुलिस मुठभेड़, गोकशी की फिराक में जा रहा बदमाश गोली लगने से घायल
मेरठ। गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे गोकश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इस दौरा खाकी की गोली लगने से गोकश घायल हो गया। थाना सरूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ में घायल गोकश से एक तमन्चा 315 बोर, खोखा व जिन्दा कारतूस के साथ गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। रात्रि में थाना प्रभारी, सरुरपुर मय पुलिस बल के साथ बागपत की सीमा बरनावा पुल हिन्डन नदी पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने बताया कि करीब दो दिन पूर्व स्थानीय थाने के खिवाई के जंगल मे हुई गोकशी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त एहसान पुत्र जुल्फिकार, नि0 कस्बा खिवाई, थाना सरुरपुर व अपने अन्य एक साथी नन्हे उर्फ नियाज मोहम्मद पुत्र वासी उर्फ अब्बासी निवासी कस्बा खिवाई, थाना सरुरपुर जनपद मेरठ के साथ गोकशी के लिए खिवाई के जंगल में जा रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी मय फोर्स के साथ चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद गोकश एहसान पुत्र जुल्फिकार व नन्हे उर्फ नियाज मोहम्मद पुत्र वासी उर्फ अब्बासी निवासी कस्बा खिवाई, थाना सरुरपुर हाथ में बोरा लिये हुए दूर से आते हुए दिखाई दिये। व्यक्तियों को पुलिस द्वारा जब रोकने का प्रयास किया गया तो गोकशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया।
पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी। जिससे एक गोकश एहसान के दाहिने पैर मे गोली लगी और वो घायल हो गया। घायल गोकश एहसान के कब्जे से तमन्चा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा बोरी मे गोकशी के उपकरण छूरी, बांका, लकडी का गुटका, रस्सी तथा एक बनी मोहरी बरामद हुई है। गोकश एहसान ने बताया कि उसके फरार साथी नन्हे उर्फ नियाज मौ0 पुत्र वासी उर्फ अब्बासी निवासी कस्बा खिवाई थाना सरुरपुर हैं। जो अन्धेरे का फायदा उठाकर भागे हैं। जिसकी तलाश मे एक टीम को लगाया गया है।
