मेरठ: भावनपुर में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश प्रिंस पैर में गोली लगने से घायल
मेरठ। थाना भावनपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में थाना परीक्षितगढ क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना मे वांछित 25 रूपये के ईनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास से एक तमंचा, चोरी की बाइक और लूट के 29 हजार रुपए बरामद हुए हैं। थाना भावनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ग्रामीण के साथ मिलकर देर रात थाना परीक्षितगढ मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0स0 321/25 धारा 309(4) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रिन्स पुत्र बिल्लू नि0 भटीपुरा थाना किठौर की गिरफ्तारी के लिए रिंग रोड ग्राम भावनपुर के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक बदमाश, जो एक बाइक पर सवार था उसने चेकिंग पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। आत्म रक्षा हेतु की गई जवाबी कार्रवाई में जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त प्रिन्स उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लगी पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार किया गया।
