अमरोहा में कस्तूरबा गांधी स्कूल की दो छात्राएं दीवार फांदकर भागीं, अभिभावकों ने लगाए घटिया खाना और पिटाई के आरोप

Amroha News: अमरोहा जिले के रहरई गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार की रात अचानक हड़कंप मच गया। यहां कक्षा नौ की दो छात्राएं आधी रात को छात्रावास की दीवार फांदकर बाहर निकल गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्राओं को परिजनों के हवाले किया।
राजकीय हाईस्कूल के पास रोकी गईं छात्राएं
घटिया भोजन और पिटाई का आरोप
छात्राओं के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि छात्रावास में बच्चियों से सफाई कराई जाती है और उन्हें घटिया खाना दिया जाता है। परिजनों ने यह भी बताया कि जब छात्राएं शिकायत करती हैं तो वार्डन और स्टाफ उनकी पिटाई कर देता है। इसी डर के कारण बच्चियों ने विद्यालय से बाहर निकलने की कोशिश की।
मोबाइल पर डांट का मामला भी आया सामने
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि छात्राओं के पास मोबाइल फोन मिलने पर वार्डन ने उन्हें डांट लगाई थी। इसी कारण नाराज होकर दोनों छात्राएं विद्यालय से बाहर चली गईं। बाद में उन्हें समझाकर वापस विद्यालय में पहुंचा दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
पुलिस ने परिजनों को सौंपा बच्चियां
सीओ दीप कुमार पंत ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छात्राओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना ने विद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।