AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी, अमरोहा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने SP से लगाई गुहार

Amroha News: अमरोहा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार आनंद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक गंभीर मामला रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पार्टी ने ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा और जान से मारने की धमकी
इनाम की घोषणा और आरोपी व्यक्तियों के नाम
AIMIM ने खुलासा किया कि धमकी देने वालों ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि शौकत अली की जान लेने पर इनाम की घोषणा तक कर डाली। पार्टी ने चंदन राजभर, प्रदीप राव, राकेश राजभर, लक्ष्मण राजभर और पीयूष मिश्रा पर सीधे तौर पर धमकी देने का आरोप लगाया है। AIMIM का कहना है कि इन लोगों का संबंध सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से है और वे अपने नेता ओमप्रकाश राजभर के उकसावे में आकर ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं।
मुकदमा दर्ज करने और सुरक्षा देने की मांग
AIMIM ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उपरोक्त नामजद आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि उनकी जान को कोई खतरा न रहे।
कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी
पार्टी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रशासन और पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो AIMIM कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। पार्टी नेताओं ने साफ कहा कि यह सिर्फ एक नेता की सुरक्षा का मामला नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक स्वतंत्रता की रक्षा से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है।